बड़वानी / मां नर्मदा अर्थात सुख दायिनी के प्रकटोत्सव को भगवान आदि योगी के धाम शिवकुंज पर आयोजन, मानो पिता शिव एवं पुत्री मां नर्मदा के अलौकिक दर्शन से  पिता-पुत्री के दिव्य स्वरूप का निर्झरणी उत्सव बन गया ।

       उक्त बातें मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन बड़वानी के समन्वय से शिवकुंज आशाग्राम में आयोजित निर्झरणी महोत्सव में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने कही। मध्य प्रदेश के 11 जिलों में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित निर्झरणी महोत्सव की बड़वानी जिले में भी रंगारंग प्रस्तुतियां मंगलवार की शाम को आयोजित की गई।  जिसकी शुरुआत रणजीत क्लब से आशाग्राम तक कला यात्रा से प्रारंभ हुई, जिसके पश्चात मां रेवा तट राजघाट पर दीपदान एवं नर्मदा आरती के दिव्य तेज से भक्तों को सराबोर करने वाली अध्यात्म ज्योति स्वरूप दीपों को नर्मदा में प्रवाहित किया गया।

       वहीं आशाग्राम के शिवकुंज के मुक्त आकाश मंच पर सूर, ताल एवं मात्रा के संगीतमय समन्वय से अलंकृत ओडीसी नृत्य की प्रस्तुति देकर इंदौर की सुश्री अनुषा जैन ने शिव व मां नर्मदा के दिव्य वैभव से उपस्थितो को भावविभोर कर दिया, जिसकी परिणीति तालियों से गुंजायमान शिव कुंज में चारों और सुनाई दी। नृत्य निर्देशक श्री माधव बारिक कीर्ति बैलेट एंड परफॉर्मिंग आर्ट समिति भोपाल की नृत्य नाटिका प्रस्तुति अमृतस्य नर्मदा के मंचन से उपस्थितो को सहज, सरल संदर्भ में नर्मदा उद्गम अमरकंटक से गुजरात के भरूच तक की भू लोक  यात्रा की जीवंत प्रस्तुति ने मां के प्रति भक्तों की श्रद्धा को और विशालता प्रदान की। मां नर्मदा के स्वरूप पर तैयार की गई फिल्म जीवन रेखा एवं राग ऑफ रिवर ने भी दर्शकों को मध्यप्रदेश में  नर्मदा की 1312 किलोमीटर की यात्रा, स्थलों के दर्शन करवा कर नर्मदा की स्वच्छता एवं वृक्ष लगाकर नर्मदा संरक्षण के प्रति भाव को सजीव कर दिया।

       इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा सहपरिवार, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, सहायक आयुक्त श्री नीलेश सिंह रघुवंशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कुशल सिंह डोडवे, सहायक संचालक श्री अजय कुमार गुप्ता सहित भोपाल संस्कृति विभाग के पदाधिकारी एवं विशाल संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शिवकुंज को सीएम श्री शिवराजसिंह चौहान ने भी सराहा और दिया बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा को आश्वासन…

मुख्यमंत्रीजी ने की जन सहयोग की मिसाल बने बड़वानी के शिवकुंज की सराहना. कलेक्टर को आश्वस्त किया, जल्दी ही बड़वानी आकर देखेंगे इस पर्यटक स्थल को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *