खेतिया (सुभाष सोनेस) खेतिया सेंधवा रोड पर प्राचीन नागनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित मंदिर में विधि विधान से सुंदरकांड मित्र मंडल खेतिया के तत्वावधान में पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा विधि विधान सहित स्थापित की गई।
सुंदरकांड मित्र मंडल के सदस्यों के अनुसार खेतिया शहर में सुंदरकांड मित्र मंडल के तत्वावधान में रविवार दोपहर शहर के अति प्राचीन हनुमान मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा का समापन नागनाथ मंदिर पर हुआ इस शोभायात्रा में स्थापित की जाने वाली मूर्ति को शहर भ्रमण कराकर जोश और उल्लास के साथ नागनाथ मंदिर परिसर लाया गया जहां अन्य शहरों से बुलाए गए पंडितों ने मंत्रोच्चार कर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का शुभारंभ किया रात में अखंड राम धुन व सुंदरकांड का पाठ करते हुए सुंदरकांड मित्र मंडल के साथीयो सहित पंडित तरुण शुक्ला, पंडित अमोल जोशी, पंडित भूपेंद्र पाठक ने प्राण प्रतिष्ठा के दौरान धार्मिक यज्ञ अनुष्ठान हवन के साथ वैदिक मंत्रोचार से ही माँ नर्मदा किनारे स्थित बकावा गांव से लाई गई पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा को यहां स्थापित किया है।

खेतिया शहर का सुंदरकांड मित्र मंडल अपने संगीतमय सुंदरकांड के लिए अपने प्रसिद्धि पा चुका है वही सुंदरकांड मित्र मंडल ने जब-जब खेतिया शहर में आवश्यकता महसूस की तब समाज सेवा करने में कभी भी अपना हाथ पीछे नहीं खींचा है जिसके चलते उल्टी दस्त के प्रकोप के दौरान किये सहयोग के लिए राज्य शासन द्वारा सुंदरकांड मित्र मंडल खेतिया को पुरस्कृत भी किया गया वहीं लाकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का कार्य भी सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा किया गया।

सुंदरकांड मित्र मंडल के सदस्य अति उत्साहित हैं जो धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ संगीतमय सुंदरकांड का पाठ नियमित रूप से करते हैं देश की सुख समृद्धि कल्याण के लिए लगातार किए जा रहे आयोजनों को लेकर नगर में सुंदरकांड मित्र मंडल की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है,दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आज अंतिम दिन यज्ञ हवन वैदिक मंत्र उपचार के बाद पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही प्रसादी वितरण के साथ ही यह कार्यक्रम संपन्न हो गया है। संस्था के सदस्यों ने बताया कि प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हमें लगातार सहयोग मिलता है ऐसे मिले हर सहयोग के लिए हम अपना विनम्र आभार व्यक्त करते हैं ।
