बड़वानी(निप्र) दिगम्बर जैन समाज के आदिसागर जी अंकलिकर के पट्टाचार्य आचार्य श्री सुविधि सागर जी महाराज की शिष्या आर्यिका सुनिधि मति जी माताजी का आज प्रातः बड़वानी में राजघाट रोड़ से भव्य मंगल प्रवेश हुआ, आर्यिका माताजी राजस्थान के चितरी में चातुर्मास कर पद विहार करते हुए बड़वानी पधारी है , माताजी सिद्धक्षेत्र बावनगजा , पावागिरी ऊन, और सिद्धवरकूट की यात्रा करेंगी।
बड़वानी प्रवेश पर युवा संघ और जैन समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष सुरेश जैन गांगली ने की , माताजी ने बड़वानी मन्दिर और चैत्यालय के दर्शन किये, आहारचर्या की और शाम को पार्षवगिरी के लिए मंगल विहार किया
