बड़वानी/ पाटी- बड़वानी पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा आगामी भगोरिया/ होली त्योहार को दृष्टिगत रखते हुये जिले के सभी थाना प्रभारियो को ग्राम रक्षा समिती सदस्य, ग्राम सरपंच,पटेल व गणमान्य नागरिको की मिटिंग आयोजित करने के निर्देश दिये गये है । थाना प्रभारी पाटी आर के लोवंशी व्दारा दिनांक 07/03/2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय आर.डी.प्रजापति ,एस.डी.ओ.पी. महोदय, श्रीमति रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में आगामी भगोरिया/होली त्योहार को लेकर थाना पाटी प्रागण मे ग्राम रक्षा समिति सदस्य,ग्राम सरपंच,पटेल,वरिष्ठ नागरिको की बैठक आयोजित की गई

उक्त बैठक मै अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति रूपरेखा यादव, तहसीलदार महोदय, श्री यशपाल मुजाल्दा थाना प्रभारी आर. के. लोवंशी एवं थाना पाटी का बल उपस्थित रहा उक्त बैठक मै भगोरिया हाट के दौराने आने वाली समस्याऔ पर चर्चा की गई चर्चा मे ग्रामीणो व्दारा मुख्य रूप से वाहन पार्किग एवं पानी की समस्या को रखा जिस पर थाना प्रभारी पाटी ने वाहन पार्किग के लिये सभी मार्गो पर व्यवस्थित बैरेकेटिंग करके यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने की बात कही

मिटिंग मे उपस्थित तहसीलदार महोदय व्दारा भगोरिया पर्व पर ग्राम पंचायत को पानी की उचित व्यवस्था करने के संबध मे पृथक से सभी ग्राम पंचायत सरपंच/ सचिव को विशेष निर्देश देने की बात कही मिटिंग मे ग्राम रक्षा समिती के 35 सक्रिय सदस्यो को ग्राम रक्षा सिमिती के परिचय पत्र वितरीत किये जाकर उनको भगोरिया/ होली पर्व के दौरान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस का सहयोग करने के संबध मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति रूपरेखा यादव व्दारा क ही गई एवं उपस्थित ग्राम रक्षा समिती के सदस्यो से परिचय करके उनको पुलिस के साथ मिलकर जनता के लिये बैहतर कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया । उक्त बैठक मे अलग अलग ग्रामो से 70-80 सरपंच/पटेल/वरिष्ठ नागरिक/ग्राम रक्षा समिति सदस्य /पत्रकार उपस्थित हुये
