राजपुर(बड़वानी) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिया था कि वे अपने थाना क्षेत्र के स्कूल कॉलेज एवं महिला संस्थानों में जाकर उनसे रूबरू होकर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर उनको कानून अधिनियम की जानकारी के साथ ही साइबर क्राइम और उनसे बचने के उपाय के बारे में बताएं । टीआई राजेश यादव अपने स्टाफ के साथ नारावाला स्थित छात्रावास में उपस्थित करीब 1000 छात्र छात्राओं को संबोधित किया ।

टीआई राजेश यादव ने महिलाओं को उनके गौरवमई इतिहास, सती सावित्री, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, अवंती बाई, की वीरगाथा सुना कर उन्हें मोटिवेट किया साथी उन्हें एक लक्ष्य बनाकर उसे हासिल करने के तरीके समझाएं ।आजकल छात्राओं के साथ घटित हो रहे विभिन्न अपराध जैसे अपहरण, छेड़छाड़, बलात्कार, आर्थिक अपराध, जॉब फ्रेंड, शोषण सहित व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम के माध्यम से होने वाले विभिन्न अपराधों के बारे में बता कर उनसे बचने के उपाय भी समझाए और छात्र छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी टीआई श्री यादव ने दिया ।कार्यक्रम में एकलव्य आवासीय विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती जैन सहित स्टाफ मौजूद रहा
