बड़वानी / कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं नवागत जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर ने बुधवार को विकासखण्ड निवाली के विभिन्न ग्रामो का दौराकर चल रहे निर्माण कार्यो का स्थल पर ही निरीक्षण किया, वहीं संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये । इस दौरान उन्होने स्कूलो में भी पहुंचकर जहाॅ शैक्षणिक स्तर की जाच की, वहीं विद्यार्थियो को सरल तरीके से गणित के सवालो को हल करने के बारे में भी बताया ।

सिदड़ी में देखा सुदूर सड़क एवं स्वच्छता परिसर को

                कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीइओ ने ग्राम पंचायत सिदडी पहुंचकर वहाॅ पर निर्माणाधीन सुदूर सड़क का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने संबंधित पदाधिकारियो से जानकारी प्राप्त कर हर-हाल में कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित मापदण्ड अनुसार करवाने के निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने ग्राम में निर्मित सार्वजनिक स्वच्छता परिसर का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये ।

वझर के हाईस्कूल पहुंचकर विद्यार्थियो को बताया गणित के सवाल करना

                कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने अपने दौरे के दौरान वझर के हाईस्कूल का भी आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान अधिकारी द्वय ने संस्था के शिक्षको को परिसर में पौधारोपण करने एव स्वच्छता परिसर में नियमित साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये । इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने विद्यार्थियो का शैक्षणिक स्तर का परीक्षण करते हुये जहा उनसे कई सवाल पूछे, वहीं उन्हें सरल तरीके से सवालो को हल करने की विधि भी बोर्ड पर लिखकर बताया ।

                इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियो को समझाया कि किसी भी विषय को रटने के स्थान पर समझना जरूरी है। क्योंकि समझा हुआ विषय कभी खत्म नहीं होता, जब भी आवश्यकता पड़ती है, वह स्मृति में उपस्थित हो जाता है। अतः विद्यार्थी समझकर पढ़ाई करे, और इस दौरान मन में उठने वाले विचारो, प्रश्नो का समाधान अपने शिक्षक से अवश्य करवाये, क्योंकि आज पूछे गये यही प्रश्न कल उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचने में मदद करेंगे ।

निवाली के कस्तुरबा आश्रम में निर्माणाधीन छात्रावास भवन का किया निरीक्षण

                कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने अपने दौरे के दौरान कस्तुरबा वनवासी कन्या आश्रम निवाली का भी निरीक्षण किया । इस दौरान मौके पर उपस्थित संस्था की संचालिका सुश्री पुष्पा सिन्हा से आवश्यक जानकारी प्राप्त की । साथ ही परिसर में निर्माणाधीन छात्रावास भवन का निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी स्थिति में समझौता न किया जाये । अन्यथा की स्थिति में कठौर कार्यवाही की जायेगी, साथ ही निर्देशित किया कि कार्य को और दू्रतगति से किया जाये। जिससे इस भवन का लाभ जल्दी से जल्दी संस्था के विद्यार्थियो को मिलने लगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *