जुलवानिया /  संकुल स्तरीय टीएल एम मेले में शिक्षकों ने विभिन्न विषयों पर सामग्री की प्रदर्शनी लगाई बच्चों को प्रदर्शनी के माध्यम से गणित, हिंदी अंग्रेजी जैसे विषय समझने में आसानी होगी  स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में संकुल स्तरीय टीएल एम मेला का आयोजन गुरुवार को किया गया  मेले का शुभारंभ बीआरसी राजेश गुप्ता ने किया जन शिक्षक पवन साहू ने बताया कि 39 विद्यालयों के  प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के शिक्षकों ने विभिन्न विषयों की अवधारणा को स्पष्ट करने के लिए कई उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई प्राथमिक स्तर पर गणित हिंदी अंग्रेजी विज्ञान और अन्य विषय मॉडल के माध्यम से बच्चों को सरल शिक्षा देने के लिए  यह प्रदर्शनी लगाई गई है प्रदर्शनी का संस्था के बच्चों ने अवलोकन भी किया  मेले के दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मैजिक बोर्ड, चल चरित्र कविता, तितली पर पाठ्यक्रम सामग्री डिजिटल इंडिया आओ ज्ञान बढ़ाए आदि शिक्षण सामग्री बना कर लाए थे , टी. एल.एम मेले में बी आर सी कार्यालय से बीएसी अशोक कुशवाह महेन्द्र राठौड एवं नवीन गुप्ता रुम टु रिड के ब्रजेश जोशी उपस्थित रहे, प्रथम एवं द्वितीय व तृतिय स्थान पाने वाले शिक्षको को प्रमाण पत्र वितरण जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी एम एस शेख  एवं जन शिक्षक सुरेश निगवाल ,पवन साहु कपील सोलकी के द्वारा किया गया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *