खेतिया (सुभाष सोनेस) होली रंग पंचमी व भगोरिया पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस थाना परिसर खेतिया में आयोजित की गई सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चौहान ने शासन के दिशा निर्देशों के संबंध में सदस्यों को जानकारी दी वहीं होने वाले त्योहारों को लेकर उपस्थित गणमान्य नागरिकों, सरपंच से सुझाव लिए वहां उपस्थित थाना क्षेत्र के शहर व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने सभी त्योहार हर्ष उल्लास शांति व सद्भावना पूर्ण मनाए जाने का संकल्प लिया। होली रंग पंचमी के साथ-साथ सांस्कृतिक पर्व भगोरिया भी काफी उत्साह से क्षेत्र में मनाया जाता है खेतिया का भगोरिया शनिवार तथा राखी बुजुर्ग में भगोरिया शुक्रवार को मनाया जाएगा वही ग्राम धावड़ी व करणपुरा में इस अवसर पर विशेष मेलों का आयोजन होता है जिस संबंध में वहां के सरपंचों ने शांति समिति के समक्ष होने वाले मेले के आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्था हेतु सुझाव दिए। नगर में संपन्न हुई शांति समिति की इस बैठक में नगर पंचायत ,विद्युत विभाग ,स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे वही खेतिया शहर के गणमान्य नागरिक,पत्रकारगण व क्षेत्र के पंच सरपंच सहित राजस्व पटेल भी इस दौरान उपस्थित रहे
