बड़वानी / जिला कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री दीपक अवस्थी  के निर्देशन में व जिला उड़नदस्ता प्रभारी आनंदपाल सिंह मण्डलोई के नेतृत्व में वृत बड़वानी के ग्राम छोटी कसरावद व वृत अंजड़ के ग्राम गोलाटा व छोटा बरदा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर  4800 kg लहान व 80 bl अवैध मदिरा बरामद कर कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध  किये गए। जब्त शुदा मदिरा व सामग्री का अनुमानित मूल्य 245000/- है।भोगरिया हाट के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर लगातार निगरानी गश्त जारी है। टीम में si योगेश ततवाड़े, si के. एस. माँगोदिया, si के.के.शर्मा, HC दिलीप जायसवाल, आरक्षक गंगा सोलंकी, इरफान अली का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *