बड़वानी(राजपुर)  एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देशित किया है जो टीआई राजेश यादव अपने स्टाफ के asi झबर सिंह गोयल, प्रधान आर अनिल आरक्षक कपिल, ओवेश,पंकज के साथ कल रूटीन वाहन चेकिंग में थे इस दौरान एक आईसर गाड़ी HR 38 y 9354 जिसमें प्रेशर हॉर्न लगा था जो काफी शोर कर रहा था जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही थी जो टी आई ने वाहन को रोककर उसके समस्त कागजात चेक किए एवं उसमें लगा प्रेशर हॉर्न अनाधिकृत होने से एक मैकेनिक को बुलाकर निकलवाया एवं सामान्य हॉर्न उसमें लगवाया एवं चालक के द्वारा  एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने पर उससे ₹7000 जुर्माना वसूल किया

इसी प्रकार चेकिंग के दौरान एक अन्य आयशर mh 15HH 1072जिस पर आर्मी ऑन ड्यूटी  लिखा हुआ था उसको चेक किए गए तो उसके पास जो सामान था वह किसी प्राइवेट फर्म को देना था ना कि आर्मी को जो चालक ने बताया कि पूर्व में आर्मी ईस्टर्न कमांड सिलीगुड़ी में सामान सप्लाई किया था उस समय इसको लगाया था वह निकालना भूल गया जो चालक पर ₹5000 जुर्माना कर आर्मी का स्टीकर हटवाया और चालक ने भविष्य में इस प्रकार से गलती ना करने के लिए माफी मांगी ।

राजेश यादव ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *