बड़वानी / एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने जलाभिषेक जैसे महत्वपूर्ण अभियान हेतु आयोजित बैठक से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 45 कर्मियों का तीन दिवस का वेतन काटने के आदेश दिये है। ज्ञातव्य है कि एसडीएम ने विकासखण्ड मुख्यालय पाटी पर मंगलवार को बैठक का आयोजन किया था, जिसमें उपयंत्री, क्लस्टर प्रभारी, सचिव, सहायक सचिव को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये थे। जिससे बैठक के दौरान ‘‘पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान‘‘ अंतर्गत पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार एवं ‘‘ अमृत सरोवर योजना ‘‘ के तहत नवीन तालाब निर्माण की कार्य योजना बनाई जा सके ।
विकासखण्ड पाटी के इन कर्मियों का कटा वेतन
बोकराटा के उपयंत्री अविनाश वर्मा, सहायक सचिव चेरवी अमरसिंह रावत, सेमलेट के सयदाम खरते, कन्ड्रा के मोती खरते, धमारिया के रामेश्वर सस्ते, जूनाझिरा के महेश जमरे, अतरसंभा के हुकूम जमर, गंधावल के रामचन्द्र चैहान, डोगरगाव के रितेश चैहान, बेहडदा के कालू डूडवे, रानीपूरा के देवीसिंह रजा, ठेंग्चा के मियाराम सोलंकी, गारा के नाहरसिंह नावड़े, पोखल्या के हरीश राठौर, चिकलकुआवाड़ी की श्रीमती भारती राठौर, अंजराड़ा के सुखलाल सस्ते, सावरियापानी के सुरेश जमरे, उबादगढ के डमरसिंह डावर, कुम्भखेत के थानसिंह चैहान, खाजपुर के चमारिया नरगावे, पोसपुर के नुना जमरे, पिपरकुण्ड के सीताराम रावत का तीन – तीन दिवस का वेतन काटने के आदेश दिये गये है।
इसी प्रकार बैठक से अनुपस्थित पाये जाने पर क्लस्टर प्रभारी रोसर यशवंत आर्य एवं पाटी के चन्द्रसिंह वास्कले, इन ग्राम पंचायतो के सचिव सेमलेट के राजाराम डावर, धमारिया के महेश भावसार, सेमलेट के डोंगर खेड़े, जूनाझिरा के राजकुमार अलावे, रानीपुरा बेडदा के दिनेश काग, चेरवी के काशीराम सस्ते, पोसपुर के सुखदेव भगोरे, गंधावल डोगरगाव के दिपेश पाण्डे, कुम्भखेत के सुरज मुकाती, गारा के सुरपाल जाधव, अतरसंभा के रमेश मौरे, उबादगढ के मनोहर बुके, सिन्धी के सतीष मालवीय, आवली के दलज्या डावर, बोरखेड़ी के लालसिंह बड़ोले, कन्ड्रा के तुलसीराम सस्ते, खाजपुर के ओमप्रकाश राठौर, वेरवाड़ा के पंकज तोमर, रोसमाल के ज्ञानसिंह अलावे, जूनाझिरा के मधुराम ब्राहम्णे का तीन – तीन दिवस का वेतन काटने के आदेश दिये गये है।
