बड़वानी(रेवा की पुकार) एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला के दिशा र्निदेशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक आरडी प्रजापति व एसडीओपी श्रीमती रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन एवं बड़वानी थाना प्रभारी शंकरसिंह रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में बड़वानी थाना पुलिस लगातार अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा रही है। रविवार को जहाॅं एक और बड़वानी के समीप ग्राम कसरावद में नर्मदा किनारे अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध दबिश देकर मौके पर 4 भट्टियाॅं, शराब बनाने के उपकरण, तथा करीब 3 क्विंटल महुआ लहान नष्ट किया। जो लोग अवैध शराब बना रहे थे, पुलिस को आता देख नाव में बैठकर उस पार फरार हो गयें। वही ग्राम मोरकट्टा वर्तमान में कृष्णा स्टेट कालोनी बड़वानी निवासी दिलीप पिता जुवानसिंह मंडलोई उम्र 30 वर्ष को अपनी फैसबुक आईडी से जयस कार्यकर्ता एवं मनावर विधायक डाॅ. हिरालाल अलावा के विरुद्ध आपत्तिजनक कमेंट्स एवं अभद्र भाषा का उपयेग कर पोस्ट कियें जाने पर गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाहियों में थाना प्रभारी शंकरसिंह रघुवंशी, उनि अजमेरसिंह अलावा,सउनि राकेश सागोरे प्रधान आरक्षक अजमेरसिंह रावत, राजेन्द्र डावर,रामविलास धाकड़,राजमलसिंह गोखले आरक्षक राहुल व नत्थु डावर का सराहनीय योगदान रहा।
