बड़वानी(निप्र) दिगम्बर जैन समाज बड़वानी द्वारा बहोत ही धूम धाम और उल्लास पूर्वक भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महा महोत्सव बनाया, विगत 2 वर्षों में कोरोना काल की वजह से सबने घर घर ही ये उत्सव बनाया था, पर इस वर्ष समाज मे गजब का उत्साह था।

   प्रातः भगवान के अभिषेक, शांतिधारा के बाद समाजजन ने नगर के मुख्य मार्गो से शिभ यात्रा निकाली , भगवान को पालकी और रथ में विराजमान कर जुलूस जैन मंदिर से प्रारम्भ हुआ, जिसमे महिलाएं केसरिया वस्त्र पहन कर मंगल कलश लिए चल रहे थे तो युवा वर्ग केसरिया धोती दुपट्टे में भगवान की पालकी लिए भगवान महावीर के जयकारा लगा कर व विभिन्न नारे व भजन गाते चल रहे थे , वही छोटे छोटे बच्चे भी श्वेत वस्त्र पहन कर और सर पर पचरंगी पगड़ी पहन के अलग सजे हुए रथ में सवार होकर जैन धर्म के नारों से पूरे क्षेत्र और आकाश को गुंजायमान कर रहे थे । शोभा यात्रा जैन मंदिर से झंडा चौक, रणजीत चौक, मोटिमाता चौराहा, रोटरी शिशु मंदिर, देवीसिंह मार्ग, कालिका माता मंदिर, चंचल चौराहा, गायत्री मन्दिर, रानीपुरा होते हुए जैन मंदिर पर समाप्त हुई , मन्दिर प्रांगण में भगवान के अभिषेक और शांतिधारा, व आरती सम्पन्न हुई ।भगवान के प्रथम  अभिषेक नवीन जैन, शांति धारा सोनू जय जय , और चंदन जैन परिवार ने ली ,आरती करने का सौभाग्य दीपचंद जी पहाड़िया ने प्राप्त किया । भगवान के माता त्रिशला,पिता राजा सिद्धार्थ और सांयकाल की आरती का सौभग्य अंजलि गौरव पहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ। दोपहर को मन्दिर प्रांगण में प्रसादी वितरण किया गया। शाम को  माता त्रिशला और राजा सिद्धार्थ  बने अंजलि गौरव पहाड़िया को समाज जन घर से धूमधाम से मन्दिर लेकर आये जहां उनके परिवार जन ने सबसे पहले आरती और भगवान को पालने में झुलाया और फिर समाज जन ने आरती सम्पन्न की साथ ही पलना झुलाया।

   समाज जन ने भगवान के शिखरों ओर आचार्य  के चरण, जिनवाणी की वेदी , क्षेत्रपाल, पद्मावती देवी के शिखरों पर ध्वजा चढ़ाई गई।

  बोलियों और कार्यक्रम का संचालन ऋषभ दोशी और मनीष जैन ने किया ।

   उपरोक्त जानकारी सपना मनीष जैन ने प्रदान की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *