जिला मुख्यालय पर दशहरा मैदान के समीप नॉवेल्टी कंपाउंड में ओपन गरबा मंडल हो रहा है। इस ओपन गरबा में आयोजिक ही आपस मे भीड़ गए और मामला कोतवाली थाना पहुंच गया। आयोजक निशांत पवार के अनुसार अंकुश ओम भावसार व उसके साथी शराब पीकर व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे ,सदस्यों के द्वारा रोकटोकी करने पर आपस मे भीड़ गए।आयोजक टीम के सदस्य निशांत पवार के साथ अंकुश भावसार उसके साथियों द्वारा मारपीट की गई । उक्त घटना को लेकर थाने भारी भीड़ जमा हो गई निशांत पवार की शिकायत पर अंकुश भावसार व उसके साथियों के विरुद्ध धारा147, 294, 323, 506 के तहत बड़वानी थाने में मामला हुआ दर्ज हुआ है।
