बड़वानी / पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर बड़वानी एसडीओपी सुश्री रूपरेखा यादव एवं टीआई बड़वानी श्री एसएस रघुवंशी ने मोहल्लो में बैठक कर लोगो को चोरी की वारदातो की रोकथाम एवं सोसल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने तथा किरायेदारो की जानकारी तत्काल थाने में देने का अभियान प्रारंभ किया है।

बुधवार की शाम को अधिकारी द्वय ने इसी प्रकार की बैठक का आयोजन राधाकृष्ण कालोनी में गठित शांति समिति के साथ की। इस दौरान अधिकारी द्वय ने रहवासियों को बताया कि यदि वे अपने घर से बाहर जाते है तो इसकी जानकारी सोसल मीडिया पर शेयर न करें, किन्तु पडोसी को अवश्य बताकर जाये । जिससे नकबजनों को उनके आने-जाने की जानकारी न होने पाये । इसी प्रकार पुलिस पदाधिकारियों ने कालोनीवासियों को कालोनी में चैकीदार रखने, शिफ्टो में ग्रुप बनाकर गस्त करने, कालोनी के घरो पर लगे सीसी टीवी केमरों की रेकार्डिंग सतत प्रारंभ रखने की समझाईश दी । इसी प्रकार उन्होने किरायेदारो की जानकारी भी निकट के थाने में देने की सलाह दी । जिससे पुलिस किरायेदार के स्थाई पता एवं चरित्र का सत्यापन सही-सही तरीके से कर सके । वहीं रहवासियों को बताया गया कि तीज-त्यौहार पर शासन के नियमानुसार हीं ध्वनि विस्तार यंत्रो का उपयोग किया जाये । जिससे किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये ।
