बड़वानी / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/ प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय श्री आनंद कुमार तिवारी साहब के निर्देशन में विशेष न्यायाधीश श्री जाकिर हुसैन के सहयोग से सचिव/ जिला न्यायाधीश श्री अमित सिंह सिसोदिया द्वारा जिला न्यायालय में विभिन्न ग्रामों से पधारे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति भाई – बहनो के बीच विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पीड़ित प्रतिकार योजना, निशक्तजन एवं अधिकार , घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, मीडिएशन के माध्यम से सुलह, मध्यस्थता के विषय मैं बताया गया.
मध्यस्था के लिए बढ़ाओ हाथ और पाओ सुख शांति का नारा दिया गया. लोकअदालत मे ना कोई हारता है , ना कोई जीतता है । उपस्थित जन सामान्य को
न्यायालय मे लंबित मामलो मे राजीनामा करने हेतु प्रेरित किया गया.
इस अवसर पर बड़वानी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सोहन लाल पाटीदार ,पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती अनीता चोयल विभिन्न गांवों से आए पक्षकार उपस्थित थे।
