बड़वानी /विकासखंड पाटी से दुर्गम क्षेत्र के ग्राम लाइझापी में पेयजल समस्या का स्थाई निवारण कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशन पर एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने करवाया है । यहां के ग्रामीणों ने गत दिवस  एसडीएम को आवेदन देकर बताया था कि ग्राम में पहुंच मार्ग नहीं होने के कारण इस पहाड़ी ग्राम तक बोरवेल मशीन नहीं पहुंच पा रही है। जिससे ट्यूबवेल खनन न होने से पेयजल समस्या का स्थाई निवारण नहीं हो पा रहा है।

       इस पर एसडीएम ने ग्राम पंचायत सचिव को 3 दिनों में बोरवेल मशीन, ग्राम तक पहुंच जाए ऐसा रास्ता बनाने के निर्देश दिये थे । साथ ही पीएचई विभाग के पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया था कि जैसे ही बोरवेल मशीन पहुंचाने लायक रास्ता बनता है, वैसे ही वह बोरवेल मशीन भेजकर ट्यूबवेल का खनन कराएंगे ।

      एसडीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायत सचिव ने भीषण गर्मी के बावजूद इस दुर्गम क्षेत्र में 600 मीटर घाट कटिंग करवाते हुए जैसे-तैसे बोरवेल मशीन पहुंचने लायक पहुंच मार्ग का निर्माण करवाया । पहुंच मार्ग बन जाने की जानकारी मिलते ही पीएचई विभाग ने बुधवार को 6 घंटे की मशक्कत से मशीन पहुंचवाकर 3 दिनों में गर्मी के मद्देनजर रात्रि में मशीन चलवाकर 675 फीट गहरा ट्यूबवेल का खनन करवाया है। इस बोर में 3 इंच पानी मिला है, जिसे अब सिंगल फेस मोटर के माध्यम से ऊपर ग्राम तक पहुंचाया जाएगा ।

कलेक्टर ने दिए ग्राम की नल जल योजना एवं पुष्कर सरोवर तालाब बनाने के निर्देश

 कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने ग्राम की महिलाओं की परेशानी के मद्देनजर पीएचई विभाग को इस ग्राम की नल जल योजना बनाने के निर्देश दिए हैं । साथ ही उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को भी इस ग्राम में उपयुक्त स्थान पर अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब बनाने के भी निर्देश दिए हैं। जिससे इस दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम में जल संरचना का निर्माण हो जाने से ट्यूबवेल सतत रिचार्ज बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *