बड़वानी /किसी का जीवन बचा ना हो या किसी भी प्रकार की आपदा का प्रबंधन हो जिला प्रशासन सदैव ही मुस्तैदी के साथ अपना दायित्व निभाते आया है। ऐसी ही दायित्व निर्वाहन की बानगी तब देखने को मिली जब एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर को मोबाइल पर किसी महिला को कसरावद पुल से डूबने की सूचना प्राप्त हुई। जिसमें मौके पर उपस्थित लोगों ने एसडीएम श्री घनश्याम धनगर को सूचित किया कि महिला को नर्मदा से सुरक्षित निकाल लिया है लेकिन उसे त्वरित मेडिकल सुविधा की आवश्यकता है। जिस पर एसडीएम श्री धनगर ने त्वरित आशा ग्राम ट्रस्ट फोन लगाकर एंबुलेंस की व्यवस्था कर महिला को जिला चिकित्सालय पहुंचा कर उपचार कराया। धार जिले की उक्त महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है। महिला का जिला चिकित्सालय के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपम बत्रा के द्वारा उपचार किया जा रहा है। चिकित्सक से प्राप्त जानकारी अनुसार महिला पूर्णतया स्वस्थ है।
