बुरहानपुर। शहर के मालीवाड़ा क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर में मूर्तियों से छेड़छाड़ कर माहौल बिगाड़ने वाले चकला तिराहा राजघाट निवासी सतीष चौहान को पुलिस ने दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। पुलिस के लिए एक बार फिर शहर में जन सहयोग से लगाए गए 350 सीसीटीवी कैमरे मददगार साबित हुए हैं। आरोपित की गिरफ्तारी इन्हीं सीसीटीवी कैमराें के फुटेज के आधार पर की जा सकी है। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने आम नागरिकों से किसी भी अफवाह की ओर ध्यान नहीं देने और शांति व सद्भाव के साथ त्याैहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पुलिस का मैदानी अमला, सायबर टीम, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे रहे हैं। जिले की गंगा जमुनी संस्कृति पर दाग लगाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
खुद मौके पर पहुंचे एसपी
सोमवार देर शाम मालीवाड़ा हनुमान मंदिर में स्थापित मां काली और हनुमान जी की मूर्तियों के कुछ अंग क्षतिग्रस्त किए जाने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। जिससे हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश पनपना शुरू हो गया था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा खुद मौके पर पहुंचे। मूर्तियों को खंडित करने वाले की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने चार टीमें गठित कीं। साथ ही कोतवाली थाने में धारा 295 के तहत प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए। कुछ देर में ही आरोपित सतीष चौहान की पहचान करने के बाद उसकी तलाश शुरू की गई। रात करीब साढ़े दस बजे आरोपित को दबोच लिया गया। जिसके बाद हिंदू समाज का आक्रोश शांत हुआ। इसके बाद से पुलिस ने फिलहाल धार्मिक स्थलों के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी है।
