बड़वानी/ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने कार्य सुविधा को देखते हुए थाना प्रभारियों की नवीन पदस्थापना की है। राजपुर थाना प्रभारी राजेश यादव को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए थाना प्रभारी सेंधवा शहर पदस्थ किया है। उनके स्थान पर यशवंत बड़ोले को बनाया गया थाना प्रभारी। इसी प्रकार निरीक्षक छगनसिंह बघेल खेतिया के टीआई होंगे।

