बड़वानी-  विगत दो वर्षो से शैक्षणिक सत्र लगभग नीरस एवम् उबाऊ सा रहा |  विद्यार्थियों को कुछ भी नया सीखने को नही मिल पाया | उसकी क्षतिपूर्ति एवम् कुछ नया सीखाने के लिए  सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल में समर कैम्प का आयोजन 16 से 28 मई  तक किया जा रहा है| इसकी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 मई है| इसका समय सुबह 7:30 से 10:30 तक है| यह ‘प्रशिक्षण एवम् कौशल- निखार’ गतिविधिओं का आयोजन 12 दिनों के लिए किया जा रहा है | इसके अंतर्गत  स्पोर्ट्स में क्रिकेट, बास्केट बॉल, चेस, केरम, लाँनटेनिस, टेबल टेनिस आदि | मनोरंजन में डांस, म्युसिक तथा कौशल में आर्ट, क्राफ्ट, फड़ पेंटिंग आदि है | इसमें फड़ पेंटिंग का भी विशेष आकर्षण रहेगा | फड़ पेंटिंग स्थानीय देवी, देवताओं और महा नायकों की जीवनी, कहानी, एवम् उनकी रचनाओं का चित्र बना कर उसे गा-गा कर समझाया जाता है | अत: हम कह सकते है कि ‘चित्र और गीत के मिश्रित रूप को फड़ पेंटिंग कहते है | चित्तोडगढ (राजस्थान) के राष्ट्रीय स्तर के कलाकार दीलीप जोशी इस फड़ पेंटिंग का प्रशिक्षण स्वयं देंगे | आयोजन के अंतिम दिन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा | विद्यार्थियों ने इस कैम्प में जो भी सीखा है उसका प्रदर्शन करेंगे | तथा मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रसंशा-पत्र दिया जायेगा| संस्था की प्राचार्या रानी पौनम्मा के कहा कि जब व्यक्ति अपने विद्यार्थी जीवन में पढाई के अलावा इस प्रकार की गतिविधि और कौशल को सीखता है तो उसे भावी जीवन में इसका लाभ जरुर मिलता है | और समाज में प्रसिद्धि प्राप्त  करता है | संस्था के चेयरमेन डॉ. राजेन्द्र मालवीय ने कहा कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में यह बहुत ही महत्वपूर्ण है | इन गतिविधियों में या अन्य किसी भी कौशल में दक्षता हासिल करके वह अपना भविष्य बनाऐ, साथ ही समाज और देश के लिए उपयोगी बनें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *