बड़वानी (रेवा की पुकार) जिला मुख्यालय की पुलिस थाना बड़वानी के टीआई श्री शंकरसिंह रघुवंशी ने एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन मे बेहतरीन कार्रवाई की, जिसके तहत जुआं खेलते हुए (1) शिवम पिता दीपक राठोड उम्र 24 वर्ष निवासी दर्जी मोहल्ला बडवानी (2) प्रियश पिता जगदीशचंन्द्र राठोड उम्र 25 वर्ष निवासी सुतार निवासी बड़वानी (3) मोन्टुं उर्फ मोहित पिता माँगीलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी देवीसिंह मार्ग बडवानी(4) नितेश पिता किशोर यादव उम्र 22 वर्ष निवासी भारुड मोहल्ला बडवानी को दबोच लिया। उनसे 52 ताश पत्ते नगदी 11900 रुपये तथा 5 नग मोबाईल किमती 32000 हजार रुपये कुल किमती 43900 रुपये जप्त किए।
टीआई श्री रघुवंशी ने बताया कि धारा 34-ए आबकारी एक्ट के तहत शैलेन्द्र पिता नारायण नामदेव उम्र 45 वर्ष पर भी कार्रवाई की गई । गौरतलब हो कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को रात्री में टीम बनाकर काम्बिंग गस्त कर थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाशों, गुण्डा बदमाशों ,जिला बदर बदमाशों, स्थाई वारंटियों, फरारी वारंटियों एवं गिरप्तारी वारंटियो के विरुध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी के निर्देशों के पालन में तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी, श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. महोदय अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव एवं निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी थाना प्रभारी बडवानी के मार्गदर्शन में दिनाँक 16/05/2022 की रात्री में थाना बडवानी से टीम बनाकर काम्बिंग गस्त कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार कार्यवाही गई। कार्यवाही के दौरान 6 जिला बदर बदमाशो, 6 गुँण्डा बदमाशों तथा 3 निगरानी बदमाशों को चैक किया, बाद मुखबीर की सुचना पर एकलरा बसाहट से उपरोक्तानुसार 4 आरोपियो को जुँआ खेलते पकडा, जिनके कब्जे से नगदी राशि 11900 रुपये, 52 ताश पत्ते व 5 नग मोबाईल जप्त किये इसी प्रकार मुखबीर की सुचना पर कसरावद पुल के पास से आरोपी शैलेन्द्र पिता नारायण नामदेव उम्र 45 वर्ष निवासी छोटी कसरावद को शराब बेचते पकडा जिसके कब्जे से 17 क्वाटर देशी प्लेन के जप्त किये। बाद स्थाई,फरारी एवं गिरप्तारी वारंटियों की पतारसी कर गिरप्तारी वारंटी (1)मोहसीन पिता गफ्फार खान निवासी भारुड मोहल्ला बडवानी (2)सद्दाम पिता दिलावर कीर निवासी रानीपुरा बडवानी (3) लाखा पिता पुंजा मेघवाल निवासी बंधान (4) अमन पिता प्रवीण यादव निवासी खदान मोहल्ला बडवानी (5) जितेन्द्र उर्फ सागर पिता सीताराम वर्मा निवासी चुनाभट्टी को गिरप्तार किया गया इसी प्रकार गिरप्तारी वारंटी (1) आरव पिता राधेश्याम निवासी खदान मोहल्ला बडवानी (2) प्रकाश पिता शोभाराम कोली निवासी चुनाभट्टी बडवानी को तलाश करते उनकी हाल ही में मृत्यु होना पाया गया। उक्त कार्यवाही में निम्नानुसार अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
(1) निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी थाना प्रभारी बडवानी (2) उनि अजमेरसिंह अलावा (3) सउनि आशिक खान (4) सउनि विक्रमसिंह किराडे (5) सउनि रामलाल सेलवाने (6) प्रआऱ 117 रामविलास धाकड (7) प्रआऱ 287 प्रशांत, (8) प्रआऱ 313 गुरुदत्त निकुम (9) आऱक्षक 554 पंकज (10) आर 328 धारासिंह (11) आर 376 योगेश्वर (12) आर 608 जयराम
