बड़वानी (सेंधवा) सेंधवा शहर पुलिस ने केवल 6 घण्टे मे ही मोटर सायकल चौर को दबोच लिया।  टीआई श्री राजेश यादव  ने बताया कि दिनांक 18 मई को फरियादी बंटी पिता अमर सिंह गायकवाड निवासी अंबेडकर कॉलोनी सेंधवा बरवानी ने थाना आकर रिपोर्ट कि  वह इयर फोन खरीदने पुराने बस स्टैंड आया था और बाइक को दुकान के सामने खड़ी कर सामान खरीदने लगा इतनी देर में जब वापस आया तो उसकी बाइक नहीं मिली फरियादी ने थाना आकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जो सेंधवा शहर टी आई राजेश यादव ने इस वारदात को काफी गंभीरता से लिया  एवं एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरडी प्रजापति एवं एसडीओपी श्री मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन मे स्वयं के नेतृत्व में टीम के साथ काम करते हुए तकनीकी रूप से अनुसंधान किया जो एक संदिग्ध की जानकारी मिली उस जानकारी के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर उस संदिग्ध की फोटो की शिनाख्त कराने के लिए कई मुखबिरो को फ़ोटो दिखाई गई जो जानकारी मिली की संदिग्ध विक्की उर्फ नितिन सुदामा कॉलोनी का रहने वाला है,

सूचना के आधार पर टीम के द्वारा वहां पहुंचकर संदिग्ध को कस्टडी में लिया और  वैज्ञानिक मनोवैज्ञानिक तकनीकी रूप से लगातार पूछताछ की गई प्रारंभ में वह पुलिस को गुमराह करता रहा एवं गलत जानकारी देता रहा लेकिन जब पुलिस ने उसको कुछ तकनीकी साक्ष्य सामने रखे तो उसने चोरी करना कबूल किया और पुलिस के द्वारा आरोपी से चोरी गई मोटरसाईकिल hf delux जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया।आरोपी से और पुछताछ की जा रही हैं

टीम में शामिल सदस्य:_ सहायक उपनिरीक्षक संजय पाटीदार प्रधान आरक्षक रेम सिंह,सुनील महाजन, उमाशंकर मंडलोई, आरक्षक नारायण पाटीदार, नीरज डोंगरे ,मुकेश, प्रकाश, सतीश

एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *