खंडवा के ग्राम रोहिणी में मंगलवार रात गो पूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं मध्य प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान लोगों को मुस्लिमों को आदर्श बनाने की सलाह दे डाली। उनका यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें में वो कह रही हैं कि बच्चों में धार्मिक संस्कार कट्टरता से और दृढ़ता से देना माता-बहनों और परिवारजनों की जिम्मेदारी है। संस्कारों की कट्टरता सीखना हो तो मुस्लिमों को अपना आदर्श बनाओ। जो समय तय है, उस समय सिर पर टोपी रखेंगे, छोटा और बड़ा बच्चा हो अधिकारी हो या फिर व्यापारी हो, दुनिया के सब काम छोड़ेंगे और नमाज पढ़ेंगे।

मंत्री ने कहा कि हम और आप हैं कि गांव में मंदिर बनाने का शौक तो रखते हैं, लेकिन आरती में शामिल होने का शौक नहीं है। ओटले, चौराहों पर बैठकर गप्पे मारेंगे। अरे भाई.. फिर मंदिर बनाया ही क्यूं था। मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि हिंदू परिवार का एक सदस्य मंदिर जरूर जाए। भगवान को भोग अर्पित करें और आरती में शामिल हो। पहले तो मैंने इसकी शुरुआत इंदौर में अपने मोहल्ले से की। 62 लोगों की सूची बनाई, महीने में एक बार एक परिवार की बारी आती है। घर में जो भी बनता है, रोटी-चटनी का भोग मंदिर में जाकर भगवान को लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *