बड़वानी / कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान मत्स्य – पीएचई – वेटनरी के समस्त मैदानी अमले एवं अंजड़ के नगर परिषद सीएमओ का वेतन रोकने के निर्देश, जिला कोषालय अधिकारी को दिये है। साथ ही संबंधित विभागो के जिला अधिकारियो को भी चेताया है कि यदि अगली समय सीमा बैठक के दौरान उनके विभाग के मैदानी अमले की कार्य प्रणाली और कार्यो में प्रगति प्रदर्शित नहीं हुई तो संबंधित जिला अधिकारियो का भी वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी ।
कलेक्टर श्री वर्मा ने बैठक के दौरान जहाॅ विभागीय योजनाओं की समीक्षा की थी, वहीं उन्होने सीएम हेल्प लाइन, उच्च अधिकारियो से प्राप्त पत्रो पर कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की थी ।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियो को चेताया कि सीएम हेल्प लाइन में ऐसे लोगो के प्रकरण आते है जो अत्यन्त गरीब और परेशान होते है। इसलिये सीएम हेल्प लाइन प्रकरणो का निराकरण समय-सीमा में होना अत्यन्त जरूरी है। अब यदि सीएम हेल्प लाइन में कोई प्रकरण लेवल वन से यदि बिना जवाब प्रस्तुत किये आगे के लेवल पर पहुंचेगा तो लेवल वन अधिकारी को जहाॅ तत्काल दण्डित किया जायेगा। वही संबंधित विभाग के जिला अधिकारी पर भी कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी ।
