बड़वानी / पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को रात्री में टीम बनाकर काम्बिंग गस्त कर थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाशों, गुण्डा बदमाशों ,जिला बदर बदमाशों, स्थाई वारंटियों, फरारी वारंटियों एवं गिरप्तारी वारंटियो के विरुध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, पुलिस अधीक्षक बडवानी के निर्देशों के पालन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. महोदय अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव एवं निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी थाना प्रभारी बडवानी के मार्गदर्शन में दिनाँक 20/06/2022 की रात्री में थाना बडवानी से टीम बनाकर काम्बिंग गस्त कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार कार्यवाही गई। कार्यवाही के दौरान 1 स्थाई वारंटी , 8 गिरप्तारी वारंटी तामिल किये , जिनमे कैलाश पिता रामसिंह वास्कले उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम करी

गिरप्तार (गिरप्तारी) वारंटियों के नाम:–1. भेरु नाथ उर्फ भेरु पिता बिसन उम्र 40 वर्ष नि.महेन्द्र टाकीज के पास बडवानी
2. किन्हा पिता शिवा मेहतर उम्र 21 वर्ष निवासी पाला बाजार बडवानी
3.अप्पु पिता शिवा मेहतर उम्र 18 वर्ष निवासी पाला बाजार बडवानी
4.समीर पिता शकील मंसुरी उम्र 22 वर्ष निवासी इकबाल चौक पानवाडी मोहल्ला बडवानी
5.विनोद पिता अम्बांराम कोली उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम तलुन अम्बापुरा
6.पवन पिता हीरा कोली उम्र 35 वर्ष निवासी तलुन अम्बांपुरा
7.शेलेन्द्र पिता करसन निहाले निवासी फिल्टर प्लांट के पास कसरावद बसाहट
8.शिवम पिता मुकेश बामनिया निवासी रामकुल्लेश्वर कालोनी बडवानी व्यक्ति को अवैध शराब बैचते पकडा तथा 6 जिला बदर बदमाशो, 8 गुँण्डा बदमाशों तथा 7 निगरानी बदमाशों को चैक किया, बाद मुखबीर की सुचना पर अंजड नाका बडवानी से आरोपी निर्मल पिता महेश निमतरे जाति कहार उम्र 22 वर्ष निवासी राजघाट बसाहट बडवानी को शराब बेचने हेतु ले जाते पकडा, जिसके कब्जे से 20 क्वाटर देशी प्लेन शराब के जप्त किये। वापसी पर आरोपी के निर्मल के विरुध्द 454/2022 धारा 34-ए आबाकारी एक्ट के तह्त् पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। काम्बिंग गस्त में निम्न अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे है। निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी थाना प्रभारी बडवानी , उनि झीरमल सापल्या, उनि वीरबहादुरसिंह चौहान खान, सउनि आशिक खान, प्रआऱ 229 जगजोधसिंह, प्रआऱ 117 रामविलास धाकड,प्रआऱ 70 शेलेन्द्र , प्रआऱ 197 देवीसिंह, आऱक्षक 554 पंकज, आर 376 योगेश्वर,आर 504 नवीन की विशेष भूमिका रही।
