बडवानी / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी साहब के आदेशानुसार , माननीय सचिव /जिला न्यायाधीश श्री अमित सिंह सिसोदिया , पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलिप मुझाल्दे जी के निर्देशन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । जिला न्यायाधीश श्री सिसोदिया जी के द्वारा बालक/बालिकाओ को कानूनी संबंधी जानकारी दी गई। उन्हें निशुल्क विधिक सहायता कैसे, कहां से प्राप्त की जा सकती है के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी दी । शिक्षा के साथ साथ कानूनी संबंधी जानकारी होना भी जरूरी है। हमारे भारत में महिलाओं की सुरक्षा हेतु कानूनों की कमी नहीं है नीचले स्तर से ऊपर तक एक माध्यम तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तक हम हमारी समस्या बताकर विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे मे बताया,यातायात थाना प्रभारी सुश्री उषा सिसोदिया मैडम के द्वारा यातायात नियमो की जानकारी देकर हेलमेट अवश्य पहनकर वाहन चलाने की जानकारी दी। जिले के सायबर एक्सपर्ट श्री रितेश खत्री के द्वारा सायबर अपराधो से बचाव के साथ कैसे इससे बचाव किया जा सकता है बताया। परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर/ पेरालीगल वालेंटियर्स श्रीमति अनिता चोयल ने बालिकाओं को गुड टच बैड टच के साथ छेड़छाड़ और घरेलू हिंसा मैं कहां व कैसे कार्यवाही की जाती है इस बारे में विस्तार से बताया । चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी। बाल विवाह न करने व न होने देने के बारे में समझाया। कार्यक्रम मैं ग्राम लोनसरा के वरिष्ठ श्री कालूराम लछेटा, श्री सुरेश मुकाती ,श्रीमति कविता चौधरी,श्री कमल चौधरी, सुनिता काग,सभी संस्था के बालक बालिकाएं शिक्षक व ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे ।
