बड़वानी / एसडीएम बड़वानी एवं विकासखण्ड ठीकरी के मतदान नोडल प्रभारी श्री घनश्याम धनगर के निर्देश पर जनपद पंचायत ठीकरी के रिटर्निग अधिकारी श्री भागीरथ वाखला ने मतदान दल क्रमांक-1096 के पीठासीन अधिकारी रूमालसिंह भार्गव कार्यशाला निर्देशक शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी को शराब पीकर मतदान सामग्री लेने हेतु उपस्थित होने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
रिटर्निग अधिकारी ठीकरी से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार को सभी मतदान दल के सदस्यो को आईटीआई परिसर कुआ से मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा था, उस समय सेक्टर मजिस्ट्रेट क्रमांक-2 निलेष दुरखुरे ने रिपोर्ट देकर बताया था कि उनके क्षेत्र के मतदान दल क्रमांक-1096 के पीठासीन अधिकारी शराब का सेवन किये हुये है। जिससे वे अपने दायित्व का निर्वहन अच्छी तरह से करने में असमर्थ है। इस पर संबंधित को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियो को दिये निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने द्वितीय चरण में संलग्न समस्त सेक्टर अधिकारियो एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वे आकस्मिक रूप से मतदान केन्द्र पर पहुंचे मतदान पार्टियो का निरीक्षण करें और यदि कोई मतदान कर्मी शराब पीये हुआ पाया जाता है तो उसकी जानकारी तत्काल संबंधित एसडीएम को दे । जिससे दोषी कर्मचारियो को निलम्बित कर उनके स्थान पर रिजर्व दल से कर्मियो को लगाया जा सके ।
