बड़वानी /इंदौर। मध्य प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मालवा-निमाड़ के खरगोन, खंडवा, धार, आलीराजपुर, बड़वानी, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा और मंदसौर जिले में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है।

मतदान के लिए लगी लंबी कतारें
बड़वानी में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में हो रहे मतदान में ग्रामीण खासी रुचि दिखा रहे हैं।

ग्रामीण अंचलो मे मतदान के लिए लम्बी कतारे देखी जा सकती है
बड़वानी जिले में 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत

बड़वानी जिले के बड़वानी व पाटी विकासखंड में शुरू हुआ मतदान
बड़वानी जिले के विकासखंड बड़वानी के 198, पाटी के 196 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही कतारें लग गई।ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। सुबह से शुरू हुए मतदान को लेकर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला एवं प्रेक्षक प्रभात कुमार वर्मा सतत भ्रमण करेंगे।गौरतलब है कि तृतीय चरण में विकासखंड बड़वानी के समस्त 52 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।
इसके लिए 198 मतदान केंद्रों पर कुल 110392 मतदाता मतदान कर 2 जिला पंचायत सदस्य, 19 जनपद पंचायत सदस्य, 52 सरपंच तथा 922 पंचों का निर्वाचन करेंगे। यहां पर 40 संवदेनशील केंद्र चिन्हांकित किए गए हैं। वहीं विकासखंड पाटी के समस्त 45 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इसके लिए 196 मतदान केंद्रों पर कुल 112799 मतदाता मतदान कर 2 जिला पंचायत सदस्य, 20 जनपद पंचायत सदस्य, 45 सरपंच तथा 834 पंचों का निर्वाचन करेंगे। यहां पर 35 संवदेनशील मतदान केंद्र चिन्हांकित किए गए हैं।
