इंदौर  / अमरनाथ में बादल फटने से हुई तबाही में इंदौर के सात लोग बिछड़ गए। एक महिला बहते-बहते बची। सैनिकों ने उन्हें सुरक्षित कैंप में पहुंचाया। कैलाश का भट्टा से बाबा अमरनाथ के दर्शन करने गए लोग अलग-अलग हो गए लेकिन फिलहाल सभी सुरक्षित हैं। इंदौर के कैलाश का भट्टा से गए कुछ परिवारों ने भी तबाही देखी। रहवासी शुभम भावसार के मुताबिक चार जुलाई को अंजना भावसार, उर्मिला भावसार, विनिता भावसार, रेखा रघुवंशी, संतोष मीणा, राजेश मीणा, लक्ष्मी मीणा ट्रेन से अमरनाथ गए थे।

अंजना, उर्मिला, विनिता और रेखा खच्चर से बालटाल से गुफा तक पहुंच गई। दर्शन होने से कुछ देर पहले ही सैलाब आ गया और अभी अलग-अलग हो गई। अंजना, विनिता और उर्मिला तो मिल गई लेकिन रेखा का पता नहीं चल पाया। उनके साथ गए जत्थे ने सेना की मदद ली और अनाउंसमेंट करवा कर सुरक्षित कैंप में भेजा। हालांकि राजेश संतोष और लक्ष्मी से अभी नहीं मिलें है। सेना ने उन्हें पहलगांव में ही रोका है। मोबाइल नहीं होने के कारण स्वजन से संपर्क नहीं हुआ। शनिवार को रेखा ने एक पुलिसकर्मी से फोन लेकर परिवार से बात की और बताया वह सुरक्षित है

फरिश्ते बनकर आए सैनिक

ऐसा सैलाब कभी नहीं देखा। बादल फटने के कुछ ही देर में सब ओर पानी-पानी हो गया। लोग ऐसे बहे जैसे पानी में कागज की नाव बह रही हो। मैं बच गई, लेकिन मेरा बैग और मोबाइल भी बह गया। सैनिक फरिश्ते बनकर आए। मुझे सुरक्षित कैंप में पहुंचाया। साथ आए यात्रियों का ब्योरा निकाला और उनके पास पहुंचाया। (जैसा रेखा रघुवंशी ने बताया)

अमरनाथ यात्रा पर गए इंदौर के तीन यात्री लापता, 45 को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया

उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर हेल्पलाइन नंबर 0755-2555582 जारी किया गया है, जिस पर प्रदेश के बाहर के लोग यात्रियों के संबंध में पूछताछ कर सकते हैं। जबकि प्रदेश के लोग 181 नंबर पर जानकारी ले सकेंगे।

बता दें, अमरनाथ गुफा के नजदीक बादल फटने से सैलाब आने के कारण 15 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 30 घायल हो गए हैं और 29 लापता हैं। देर रात मिली जानकारी के अनुसार इनमें से तीन इंदौर के यात्री हैं। मध्य प्रदेश गृह विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अनंतनाग के डीआइजी ने बताया है कि अन्य सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। कश्मीर सरकार के उधा अधिकारियों, अनंतनाग और पठानकोट प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *