भारत के साथ-साथ विश्व के अन्य देशों में भी बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दुनिया में कई देशों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर कोरोना की नई लहर आने के प्रति अलर्ट जारी किया है। बीते कुछ दिनों में नए मामलों की संख्या में जहां बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर मरने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी की है।

WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि हमें अब कोरोना की और नई लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के जो नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं, वे सभी पहले की तुलना में काफी अलग है और इन वेरिएंट की संक्रमण दर काफी ज्यादा है। तेजी से फैलने के कारण ये पहले से ज्यादा खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। इन परिस्थितियों में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी। बदले हालात के लिए हर देश को एक कार्य योजना तैयार करनी होगी।

गौरतलब है कि वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने यह ट्वीट विश्व बैंक के सलाहकार फिलिप शेलकेन्स के ट्वीट पर भी किया है, जहां उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि एक बार फिर दुनिया में हालात तेजी से बदले हैं। कोरोना संक्रमण के मामले कई देशों में एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। फिलिप की इसी चिंता पर सौम्या ने पूरी दुनिया को ये चेतावनी जारी की। फिलिप शेलेकेंस ने हाल ही में अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान में कोरोना के मामले सामने आने पर चिंता जताई थी। इस बीच WHO के निदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है।

बीते सप्ताह ही उन्होंने कहा था कि ओमाइक्रोन के सब वेरिएंट बीए.4 और बीए.5 की वजह से पूरी दुनिया में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। उन्हें सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर जताई कि कई देशों में अब कोरोना वायरस के खिलाफ लापरवाही बरती जा रही है और पहले की तरह लोग भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जबकि वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट अभी भी दुनिया के सामने बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। WHO प्रमुख ने साफ कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और आने वाले समय में और लहरें देखने को मिल सकती हैं।

गौरतलब है कि बीते 7 दिन में फ्रांस में 7,71,260, अमेरिका में 7,22,924, इटली में 661,984 और जर्मनी में 561,136 मामले सामने आए। भारत में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना केस बढ़े हैं। देश में बीते सप्ताह 229 लोगों की मौत कोरोना से हुई, साथ ही रोज 20 हजार नए केस निकल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *