बड़वानी /मुख्यमंत्री जी के अंकुर अभियान के अंतर्गत वर्षा ऋतु के आगमन बेला पर अपनी पूर्ववत पर्यावरणीय सोच के साथ जिला प्रशासन मुस्तैदी से पौधारोपण की जन पहल के लिए जुट गया है । इसी क्रम में जिले में वृहद वृक्षारोपण की शुरुआत शिवकुंज आशाग्राम में फलदार पौधे रोपकर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी, कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार डामोर, जिला न्यायाधीश श्री अमित कुमार सिसोदिया, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कुशल सिंह डोडवे,  सहित अन्य जिला अधिकारियो, पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा की गई।

                श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर रिमझिम फुहारों के बीच सैकड़ों शासकीय, अशासकीय स्वयंसेवकों ने नींबू, अमरूद, जामुन, सीताफल के पौधे रोपकर श्रावण मास में प्रकृति के श्रृंगार के साथ पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक ऑक्सीजन संवर्धन का संदेश दिया।

                प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी ने बताया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा भी लगातार पौधारोपण का अभियान न्यायाधीश गणों की उपस्थिति में पैरालीगल वालंटियर के द्वारा चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने कहां शिवकुंज में वृक्षों की विशाल और विविध श्रंृखला तैयार की गई है इसी कड़ी में द्वितीय चरण यहां पर फलदार पौधों में विभिन्न मिश्रित पौधों का रोपण किया गया। जो हर मौसम में फल बहार से शिवकुंज को गुलजार बनाए रखेगा। शिव कुंज में किया गया पौधारोपण जहां नन्हे-नन्हे बच्चों को पर्यावरणीय पाठशाला में पौधों की विभिन्न प्रजातियों से रूबरू करा रहा है। वहीं आमजनों को अपनों की स्मृति एवं जन्मदिवस को भी यादगार बनाने का अवसर प्रदान कर रहा है। वृहद वृक्षारोपण में कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी प्रायोगिक कार्य के साथ-साथ बड़ी संख्या में रोपे गए पौधों से अनेक उपयोगी जानकारियां प्राप्त हो रही है।

                कलेक्टर श्री वर्मा के आह्वान पर सभी स्वयंसेवकों ने लगाए गए अपने-अपने पौधों का मुख्यमंत्री जी के अंकुर अभियान के अंतर्गत वायुदूत ऐप पर अपडेशन भी किया। इस दौरान सहायक आयुक्त श्री नीलेश सिंह रघुवंशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुजाल्दा, जिला श्रम अधिकारी श्री केएस मुजाल्दा, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री अजय कुमार गुप्ता, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद सुश्री ज्योति वर्मा, बीईओ श्री आसाराम मुजाल्दे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण, आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *