बड़वानी / स्थानीय लायंस क्लब बड़वानी सिटी के वर्ष 2022 -23 के   निर्वाचन में अनिल जोशी अध्यक्ष,नकुल पटेल सचिव,दिलीप जोशी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए एवं लायंस क्लब की कार्यकारिणी की शपथ विधि समारोह स्थानीय शुभम पैलेस में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि लायन केटी मंडलोई थे एवं सपथ अधिकारी लायन राम जाट कैबिनेट सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट 3233 G -1 थे !

सपथ अधिकारी ने   क्रम से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई। इसमें नवीन सदस्य के रूप में सेवा भावी  प्रोफेसर बृजेश जोशी ने शपथ ली ।लायंस क्लब के उद्देश्यों के बारे में राम जाट के द्वारा बताते हुए कहा गया कि अभी तक लायंस क्लब ने बड़वानी व धार जिले में  400 नेत्रदान करवाए हैं ।एवं विगत 2 वर्षों से दीनदयाल अंन्त्योदय रसोई केंद्र का संचालन लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन 250 से लेकर 350 गरीब एवं निराश्रित लोगों को भोजन निशुल्क दिया जाता है ।उसी प्रकार से दीपावली पर हैप्पी दिवाली किट 500 गरीब बच्चों को दिया जाता है ।एवं ठंड के समय में विंटर किट भी ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को बांटा जाता है ।लायंस क्लब द्वारा सेवा के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं दुनिया के 210 देशों में लायंस क्लब के 14 लाख से अधिक सदस्य काम कर रहे हैं। इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष अनिल जोशी ने अपने उद्बबोधन में कहा कि कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार  जिला प्रशासन के द्वारा तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है ।

आज के इस समारोह के माध्यम से हम 500 राष्ट्रीय ध्वज ग्रामीण बस्तियों में जाकर बाटेंगे। जिसका शुभारंभ आज अतिथियों द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन लायन महेश जोशी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्यों के साथ साथ गुरमीत सिंह गांधी, आनंद मारु, किशोर फड़के ,एसपी अग्रवाल, एमपीएस भदोरिया ,जितेंद्र जैन, संदीप पटेल ,अजय खंडेलवाल, राम साखी,दीपेश पांडे, सुधीर पांडे, राजेन्द्र शर्मा, देवेंद्र पाल सिंह भाटिया, राजेश गोठवाल उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *