बड़वानी / थाना बडव़ानी पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा क्षेत्र के गुण्डा बदमाश , निगरानी बदमाश ,जिला बदर , स्थाई वारंट , व फफार वारंटियो के विरुध्द कार्यवाही के निर्देश दिये थे । पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला व अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी प्रजापति तथा अनुविभागिय अधिकारी पुलिस बड़वानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में रात्री में काँबिंग गश्त के दौरान कस्बा बड़वानी के सभी गुण्डा बदमाश , निगरानी बदमाश , जिला बदर , स्थाई वारंट व गिरफ्तारी वारंटियो को चेक किया गया दौराने चेकिंग 03 स्थाई वारंटी व 07 गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गाय ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शंकरसिंह रघुवंशी , सउनि आशिक खान , प्रआर 101 गुलाबसिंह , आर 554 पंकज , आर 488 मौसम , आर 249 जितेन्द्र , आर 652 अजय , आर 254 दीपक का सहरानिय योगदान रहा है ।

थाना प्रभारी बड़वानी श्री शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा बताया गया की गुण्डा बदमाश , निगरानी बदमाश , जिला बदर , स्थाई वारंट , गिरफ्तारी व फफार वारंटियो के विरुध्द कार्यवाही जारी रहेगी।
