बड़वानी/नगरपालिका परिषद बड़वानी के निर्वाचन को लगभग कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है। ज्ञात हो कि पिछले चुनाव का मतदान 17 जनवरी 2018 को सम्पन्न हुआ था तथा वोटो की गिनती 20 जनवरी 2018 को हुई थी। नगरपालिका चुनाव की आचार सहिता 27 दिसम्बर 2017 को लागू हो गई थी तथा नामांकन प्रक्रिया 27 दिसम्बर से। इस तरह से नगरपालिका परिषद के निर्वाचन की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। जो कि दिसम्बर-जनवरी 2022-2023 में होना प्रस्तावित है। उक्त नगरपालिका चुनाव 2023 में साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव की दशा और दिशा तय करेंगे। वर्ष 2018 के बड़वानी नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस के लक्ष्मण चैहान ने 2598 मतो से जीत दर्ज करवाई थी। साथ ही एक-एक, भाजपा-कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी निर्विरोध जीते थंे। शेष 22 पार्षदों के निर्वाचन सम्पन्न हुए थे जिसमें 12 कांग्रेस समर्थित तो 10 भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज करवाई थी। लेकिन जनचरर्चा है कि इस बार नये चेहरे होंगे मैदान में चाहे राजनैतिक दल टिकट दे या नही दें…इसलिए भी कि वार्डो में समस्याऐ अनन्त है और चुनाव जीतने के बाद रातनैतिक दल दिलचस्पी नही दिखातें है। खैर जो भी हो…लेकिन इस बड़वानी नगर परिषद के चुनाव बहुत ही चैकाने वाले वाले साबित हो सकते है….!
