बड़वानी / ग्राम रोजगार सहायक संघ जिला बड़वानी के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी से सौजन्य भेंट कर अपनी प्रमुख मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ग्राम रोजगार सहायकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की, कि मानदेय वृद्धि, पंचायत सचिवों के समान रोजगार सहायकों को अनुकंपा नियुक्ति की सुविधा प्राप्त हो, पंचायत सचिवों के रिक्त पदों पर सहायक सचिवों की पदोन्नति या नियुक्ति की जाये, पंचायत सचिवों के समान ग्राम रोजगार सहायकों को अनुग्रह राशि एन.पी.एस की सुविधा प्रदान की जाये, पंचायत सचिवों के समान ग्राम रोजगार सहायकों का जिला कैडर बनाकर स्थानांतरण की सुविधा प्रदान की जाये, रोजगार सहायकों को सेवा समाप्ति के स्थान पर निलंबन की कार्यवाही की जावे।

राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने ग्राम रोजगार सहायकों की प्रमुख मांगो को सुना एवं सभी आश्वस्त किया कि वे मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री महेंद्र सिंह जी सिसोदिया से पत्राचार के माध्यम से आपके द्वारा की जा रही मांगो से अवगत कराकर उचित निराकरण करने हेतु आग्रह करेंगे।
