बड़वानी / जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल के काफिले के पीछे आ रहे एक वाहन में तोड़फोड़ करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी सेंधवा के 8 नेता और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
अजाक थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के काफिले के पीछे आ रहे सरपंच के वाहन पर तोड़फोड़ करने पर गणेश राठौड़ सहित विवेक तिवारी, अविचल शर्मा, लवनीत पालीवाल, प्रखर शर्मा, राहुल, विकास शर्मा, व मुकेश के विरुद्ध सामान्य मारपीट, रास्ता रोकना, नुकसान करने, सार्वजनिक स्थान पर एसटी-एससी के सदस्य को प्रताड़ित करने सहित कुल 8 धाराओं में मामला दर्ज किया हैं।
बता दें कि आज जिला पंचायत के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल के बेटे बलवान पटेल एक दिवसीय दौरे पर सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में थे इसी दौरान आज पूर्व कैबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य के समर्थकों द्वारा मडगांव फाटे पर बलवंत पटेल का विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए थे। उनके काफिले को रोकने का प्रयास किया था। इस पूरे घटनाक्रम के बाद भाजपा की गुटबाजी सड़क पर देखने को मिली।
