बड़वानी/ शिवपुरी जिले के ग्राम भावखेड़ी मैं हुए वाल्मिकी समाज के दो मासूम बच्चों की हत्या के विरोध मे शनिवार को प्रदेश भर में सफाई कर्मचारियों द्वारा एक दिवस की हड़ताल रखी गई, इसी तारतम्य में बड़वानी में भी विरोध प्रदर्शन किया जाककर सुबह वाल्मिकी समाज ने घटना के विरोध में रैली निकाली व शाम को बड़वानी शहर के माँ मोटी माता चोराहे से कंडेल मार्च कारंजा तक निकालकर श्रदांजलि दी!
