सेंधवा(बड़वानी) पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं स्टाफ को प्रत्येक रविवार को खेलकूद योग प्राणायाम एवं शारीरिक व्यायाम करने के निर्देश दिए हैं जो टीआई राजेश यादव द्वारा एसपी के निर्देशन में आज समस्त स्टाफ के साथ थाना सेंधवा शहर परिसर में योगा अभ्यास कर स्टाफ को शीर्षासन सर्वांगासन हलासन भुजंगासन शलभासन वज्रासन , पवन मुक्त आसन का प्रशिक्षण देकर बभ्रामरी प्राणायाम शीतली प्राणायाम के साथ ही हास्य योग एवं शारीरिक कसरत का अभ्यास कराया गया।

प्रशिक्षण से थाने के 3 आरक्षक, भगवान, सालिगराम, नीरज, लाल सिंह शीर्षासन करना सीख गए हैं। टी आई राजेश यादव ने बताया कि इस प्रकार की शारीरिक कसरत एवं योगाभ्यास सेंधवा शहर में हर रविवार को जारी रहेगा
