सेंधवा(बड़वानी) दिनांक 22.09.22 को रात्रि 9:00 बजे नाबालिग लड़की के परिजनों ने थाना आकर सूचना किया कि लड़की घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चली गई है ।
थाना प्रभारी राजेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापति, एसडीओपी श्री कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर लड़की की तलाश प्रारंभ की तथा लड़की के दोस्तों एवं परिचित से तकनीकी माध्यम से जानकारी एकत्र की । जानकारी एकत्र करते सूचना मिली की लड़की इंदौर में है, सूचना पर तत्काल टीम रवाना होकर इंदौर पहुंची और लड़की को ढूंढ कर सुबह 5:00 बजे थाना लाकर परिजनों को सुपुर्द किया । लड़की ने बताया कि घर से गुस्से में नाराज होकर अपनी सहेली के पास इंदौर चली गई थी। लड़की के सकुशल मिलने पर परिजनों के चेहरे पर मुस्कुराहट आई और पुलिस टीम का पुलिस टीम को धन्यवाद दिया ।
टीम मे शामील-
निरीक्षक राजेश यादव, सउनि संजय पाटीदार, आर. 591 निरज डांगरे, आर. 639 विनोद एवं साइबर थाना बड़वानी से उप निरीक्षक रितेश खत्री, प्रधान आरक्षक योगेश पाटिल आरक्षक मडिया डावर एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भुमिका रही है ।
