( निवाली से विरेन्द्र कुमावत की रिपोर्ट)
निवाली/ नगर के पास कानपुरी ग्राम में आज सुबह तालाब में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसमें ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। जिसमें मोके पर पहुँचकर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को निकाला जिसमे मृतक की पहचान मुन्ना पिता नरा बारेला के रूप में हुई। बताया गया कि मृतक २ दिन से लापता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी।
