बड़वानी  / पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में बड़वानी थाना प्रभारी श्री शंकर सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क एवं परिवार परामर्श केंद्र की टीम के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय भीलखेड़ा में बालक/बालिकाओं को तथा बस स्टैंड बडवानी मे बस चालको व आमजनो,ग्रामीण जनो को मानव दुर्व्यापार के अपराधो की रोकथाम हेतु  “चेतना”विशेष जन जागरूकता अभियान की जानकारी दी।

 सब इंस्पेक्टर कविता कनेश के द्वारा पी पी टी के माध्यम से बच्चो को जानकारी दी तथा फिल्म के माध्यम से जागरूक किया।बच्चो को तथा ग्रामीण जनो को पोस्टर वितरित किए गए। तथा बस स्टैंड और अन्य चौराहे पर बेनर लगाये गये।गुड टच बैड टच, हेल्पलाइन नंबर,100 डायल की जानकारी दी। महिला हेल्पलाइन नंबर 1090,विधिक सहायता के हेल्पलाइन नंबर 15100 ,साइबर अपराध से कैसे बच सकते हैं, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बालिकाओं को अपने साथ होने वाले किसी भी दुर्व्यवहार को सहन नहीं करना है  पुलिस की मदद लेना है। पुलिस हर दम आपके साथ हैं, आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के साथ आप स्वयं की भी है हमारे साथ यदि दुर्व्यवहार होता है तो उसकी सूचना थाने पर अवश्य दें , हमें अपने को सुरक्षित रखना है। पैसो की लालच मे कभी भी न आये, अपना दुरूपयोग न होने दे। बालक,बालिकाओं माता पिता को बिना बताए कही भी न जाए। बस चालकों व यात्रियों को बताया गया कि यदि आपको किसी भी तरह से कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले या बस में या बस स्टेशन के आसपास किसी महिलाएं बालिका के साथ बुरा हो तो पुलिस को सूचना अवश्य देवें और असली हीरो का सम्मान पावे।  साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचा कर नेक इंसान योजना के तहत ₹5000 का इनाम प्राप्त करें।

इस कार्यक्रम मे ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी सब इंस्पेक्टर कविता कनेश,परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी एएसआई रेखा यादव ,काउंसलर/पेरालीगल वालेंटियर्स अनीता चोयल  बालक, बालिकाएं बस संचालक,बस चालक कंडक्टर, यात्री ,ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *