बड़वानी  / स्वर् संगम गरबा मंडल रंजीत चौक बड़वानी में नवरात्रि के चौथे दिवस महा आरती के मनोरथी जिला पंचायत के अध्यक्ष  बलवंत सिंह पटेल अपने परिवार के साथ उपस्थित हुए। नवरात्रि के पावन पर्व पर जूनागढ़ गुजरात से पधारे महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री स्वामी हरिहरानंद जी महाराज भारती आश्रम जूनागढ़ ने भी स्वर संगम में महा आरती में भाग लिया ।

नवरात्रि महोत्सव के मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए  बलवंत सिंह पटेल ने बड़वानी जिले के वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित की ।उन्होंने कहा कि बड़वानी एकमात्र शहर है जिसमें 40 साल से ज्यादा समय से गरबो का महा उत्सव चल रहा है । स्वर संगम परिवार ने गरबा कार्यक्रम में उत्तरोत्तर प्रगति की है ।मैं जब बचपन में होस्टल में रहता था तो हॉस्टल  से गरबे देखने के लिए अपने साथियों के साथ यहां आता था। आज मैं स्वर संगम गरबा मण्डल में मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ हूं ,मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

स्वर संगम के कार्यक्रम संयोजक अनिल जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़वानी नगर में जूनागढ़ गुजरात के भारती आश्रम से पधारे श्री महामंडलेश्वर स्वामी जी को भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था ।स्वामी जी ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष  के साथ माता जी की आरती की एवं स्वर संगम परिवार के सदस्यों और बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया ।

इस अवसर पर पूरे जिले के निवासियों की ओर से श्री बलवंत पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष  बड़वानी ने महामंडलेश्वर स्वामी जी को शाल और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया ।इस अवसर पर स्वर संगम गरबा मंडल के मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण कुमरावत कार्यकारी अध्यक्ष सचिन शर्मा ,संरक्षक गुरमीत सिंह गांधी, सुरेश पटेल ,आनंद हल्दी वाल, जितेंद्र जैन ,राम साखि, अजय खंडेलवाल संदीप पटेल ,उपाध्यक्ष आनंद कुमरावत एडवोकेट विनोद मुकाती,कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र राठौड़, सचिव संजीव मौरे, सह सचिव विकास जायसवाल ,सहकोषाध्यक्ष रितेश जैन एवं गरबा मंडल के नृत्य निर्देशक अंकिता कर्मा ,अनुराधा शर्मा हर्षित पारगिर एवं संगीत निर्देशक अमजद अली खान और उनके सभी साथी और गरबा मंडल के गायक कलाकार शैलेंद्र वर्मा मनीष परसाई, जुगल किशोर निरवेल, मोहसिन खान, सुनीता मोरे ,सुनीता शुक्ला ,स्वाति शुक्ला ,कृष्णा व्यास ,हिमानी यादव पाखी शर्मा ,राजेश्वरी यादव ,कीर्ति जाधव सभी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *