बड़वानी/हाल ही में सरस्वती विधा प्रतिष्ठान मालवा(मप्र) का संगीत कला का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें बालिका कृष्णा भावसार(गोरी) ने तबला वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कृष्णा का चयन संभागीय स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो आगर में सम्पन्न होगी।

ज्ञात हो कि बालिका कृृष्णा भावसार ने बड़वानी की सुप्रसिद्ध ‘‘श्री श्याम म्यूजिक ऐकेडमी’’ से तबला वादन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है और इस बेटी ने स्थानीय स्तर पर अपनी कला का प्रर्दशन कर बड़वानी में खूब नाम कमाया है। श्री श्याम म्यूजिक ऐकेडमी के संचालक श्री अर्पित किशन पुरोहित ने बालिका कृष्णा को इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई देते हुए बता कि गौरी ने एकाग्रता के साथ संस्था से तबला वादन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है और भी संस्था के होनहार बच्चो ने इस बार गणेशोत्सव और नवरात्रि पर्व पर गरबा मंडलों में अपनी कुशलता का परिचय दिया है। संस्था बेटी कृष्णा भावसार के साथ उन सभी बच्चों की उत्कृष्ठ कला प्रदर्शन को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना देती है जिन्होने ‘‘श्री श्याम ऐकेडमी, महावीर कालोनी बड़वानी’’ के व्दारा प्राप्त प्रशिक्षण को गौरान्वित किया है।
