भोपाल / राजधानी में दीपावली से पहले पटाखों की थोक दुकानों पर जीएसटी विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। विभाग की टीम ने गुरुवार को दूसरे दिन भी हलालपुर के थोक पटाखा बाजार में जांच अभियान जारी रखा। बिना बिल के कारोबार और कर चोरी होने की सूचना मिलने पर बुधवार को भी यहां छापामार कार्रवाई की गई थी।
जीएसटी विभाग की टीम ने बुधवार को आधा दर्जन दुकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। इन दुकानों पर बुधवार देर रात तक स्टॉक एवं बिलों का विवरण एकत्रित किया जाता रहा, लेकिन टीम को पूरा विवरण नहीं मिल सका था। बुधवार देर रात को विभाग की टीम ने दुकानों के शटर बंद कर बाहर गार्ड तैनात कर दिए थे। गुरुवार को सुबह इन दुकानों को फिर से खुलवाया गया ओर विवरण एकत्र करना शुरू किया गया। जीएसटी विभाग के राज्य कर अधिकारी जीतेंद्र चौहान के अनुसार कुछ दुकानों पर बिलों की फाइल अकाउंटेंट के यहां रखी थी, इसलिए विवरण एकत्र करने में विलंब हुआ है। कार्रवाई अभी जारी है।
