भोपाल /  राजधानी में दीपावली से पहले पटाखों की थोक दुकानों पर जीएसटी विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। विभाग की टीम ने गुरुवार को दूसरे दिन भी हलालपुर के थोक पटाखा बाजार में जांच अभियान जारी रखा। बिना बिल के कारोबार और कर चोरी होने की सूचना मिलने पर बुधवार को भी यहां छापामार कार्रवाई की गई थी।

जीएसटी विभाग की टीम ने बुधवार को आधा दर्जन दुकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। इन दुकानों पर बुधवार देर रात तक स्टॉक एवं बिलों का विवरण एकत्रित किया जाता रहा, लेकिन टीम को पूरा विवरण नहीं मिल सका था। बुधवार देर रात को विभाग की टीम ने दुकानों के शटर बंद कर बाहर गार्ड तैनात कर दिए थे। गुरुवार को सुबह इन दुकानों को फिर से खुलवाया गया ओर विवरण एकत्र करना शुरू किया गया। जीएसटी विभाग के राज्य कर अधिकारी जीतेंद्र चौहान के अनुसार कुछ दुकानों पर बिलों की फाइल अकाउंटेंट के यहां रखी थी, इसलिए विवरण एकत्र करने में विलंब हुआ है। कार्रवाई अभी जारी है।

पटाखा के कवर में 800 रुपये का दाम दर्ज, खरीदा 100 में और बेच रहे 400 में

स्टेट जीएसटी ने जबलपुर के बड़े पटाखा व्यापारियों के यहां छापेमारी की। दुकान और गोदाम में मिले स्टाक का आंकलन गुरूवार को भी चलता रहा। इस दौरान जीएसटी एक्सपर्ट ने गोदाम पहुंचकर पटाखा उत्पाद के दामों को आंकलन किया। जांच के दौरान उन्हें बड़ा अंतर मिला। दरअसल जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि पटाखों के दाम में काफी अंतर मिला है। उत्पाद के कवर में दाम 800 रुपये का दर्ज है, लेकिन व्यापारियों ने उसे 100 रुपये में खरीदा और 400 में बेंच रहे हैं। इस वजह से सही दाम का आंकलन करने में मुश्किल आ रही है। इधर व्यापारियों ने इसका कोई लेखा-जोखा नहीं रखा, जिस वजह से जीएसटी चोरी की संभावना बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *