बड़वानी। बड़वानी जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर ग्राम कुआं के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना के दौरान पेड़ की शाखा गिर गई। इसकी चपेट में आने से चार विद्यार्थी व दो शिक्षक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार स्कूल लगने से पूर्व प्रार्थना हो रही थी। इस दौरान समीप ही लगा पीपल के पेड़ का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इसकी चपेट में आने से कक्षा 10 में पढ़ने वाले कुनाल 15 पिता बबलू निवासी केरवा, ज्योति 17 पिता विनोद वर्मा निवासी कुआं, पूजा 14 पिता मुकेश सांवले निवासी केरवा एवं दीपक 17 पिता गोवर्धन निवासी घटवा उसकी चपेट में आने से घायल हो गए।

साथ ही स्कूल की शिक्षिका शीतल पति नितिन दोषी निवासी घटवा एवं खेल शिक्षक श्याम रमेश चंद्र जोशी निवासी ठीकरी भी पेड़ की चपेट में आने से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत निजी वाहनों से ठीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो विद्यार्थियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना स्थल पर ठीकरी के अधिकारी बीइओ के सी सुनहरी एवं अन्य शिक्षक पहुंचे।
