बड़वानी(वरला) । पुलिस अधीक्षक  श्री दीपक कुमार शुक्ला सर द्वारा अवैध आर्म्स पर प्रभावी कार्यवाही एवं रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था। थाना वरला पर दिनांक 13.11.2022 को मुखबिर द्वारा एक व्यक्ति के अवैध आर्म्स लेकर सेंधवा तरफ जाने की सुचना मिलने पर थाना प्रभारी वरला निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा तत्काल सुचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।  पुलिस अधीक्षक  श्री दीपक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एवं  एसडीओपी  श्री कुन्दनसिंह मण्डलोई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा थाने की टीम गठित कर सेंधवा रोड़, हिंगवा फाटा ग्राम हिंगवा पर से आरोपी मोहम्मद आवेज पिता मोहम्मद इकबाल जाति मुसलमान उम्र 30 वर्ष निवासी 1948/9, 3rd मेन 9th क्रास, अपोजिट सिध्दी विनायक स्कुल, विनोबानगर थाना दावेनगेरे एक्सटेंशन जिला दावनगेड़े कर्नाटक को पकड़ा गया।

आरोपी की तलाशी लेते उसके पास दो नग देशी पिस्टल मय मैग्जीन के 15 नग पिस्टल के जिन्दा कारतुस एव एक नग पिस्टल की मैग्जीन होना पाया गया। आरोपी के पास आर्म्स के संबंध में लायसेंस नही होने से अवैध आर्म्स, कारतुस तथा अन्य सामग्री को जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना वरला पर अप क्र. 289/22 धारा 25 (1) ए 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। आरोपी से पूछताछ कर अवैध हथियार देने वाले व्यक्ति एवं आरोपी के आपराधिक रिकार्ड एवं अन्य गतिविधियों में संलिप्तता की जाँच की जा रही है।

भविष्य में भी थाना वरला पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियो एवं उनमें संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानुनी कार्यवाही की जावेगी।

पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी, उनि माया अलावा, कार्य सउनि मनीष सोलकी, आर. 607 अरविंद पाटीदार, आर 633 राहुल पाटीदार, आर. 145 भैरूसिंह सिटोले एवं अन्य थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *