बडवानी / पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को थाना क्षेत्र में काम्बिंग गश्त2 कर थाना क्षैत्र के गुण्डां बदमाशों, निगरानी बदमाशों, स्थाई वारंटियों, गिरप्तारी वारंटियों तथा अवैध शराब बैचने वालों, अवैध मादक पदार्ध का सेवन करने वालों एवं बेचने वालों के विरुध्द सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक बडवानी के निर्देश के पालन में तथा एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव एवं निरीक्षक श्री विकास कपीस थाना प्रभारी बडवानी के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस द्वारा दिनाँक 16/11/2022 की रात्री में काम्बिंग गस्त की गई।

कांबिंग गश्त के दौरान अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।काम्बिंग गस्त के दौरान आरोपी दयाराम पिता रामलाल चमार उम्र 25 साल निवासी राजगढ हाल मुकाम दशहरा मैदान बडवानी को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पकडा जिनके विरूद्व धारा 36(B) आबकारी एक्टा के तहत प्रकरण पंजीबद् कर विवेचना में लिया गया साथ ही काम्बिंग गश्तद के दौरान स्थायी वांरटी मोहीत पिता सुभाष उपाध्याय निवासी झाडु बाजार बडवानी को गिरफतार किया गया व 9 आरोपी गिरफतारी वांरटीयों को पकडा जिन्हें आज दिनांक को न्याबयालय पेश किया गया। कमिंग गश्त के दौरान 10 गुंडे तथा 8 निगरानी बदमाश और एक जिला बदर अपराधी की चेकिंग की गई।
विशेष भूमिकाः-निरीक्षक विकास कपीस,उनि झिरमल सापलिया, सउनि राकेश सागोरे, प्रआऱ 229 जगजोधसिंह, प्रआऱ 635 राजासिंह, प्रआऱ 133 राजेन्द्रसिंह डावर, आर 407 संदेश, आऱ 254 दिपक, आऱ 295 पवन, आऱ 652 अजय, आर. 249 जितेन्द्र्, की भुमिका सराहनीय रही है
