(पलसुद से कमलेश सोनी की रिपोर्ट)

पलसुद-/नगर में विजयादशमी पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। यहाँ पर नगर परिषद के द्वारा 51 फिट का रावण का पुतला तैयार कराया गया था। जिसे देखने नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर पहुचे। रावण दहन के पूर्व शानदार आसमानी आतिशबाजी भी की गयी,जो लगभग 30 मिनट तक जारी रही उसके पश्चात् नगर परिषद  अध्यक्ष पुत्र निलु वास्कले,उपाध्यक्ष संतोष चितावले द्वारा रावण के पुतले का दहन किया गया। रावण दहन के पश्चात् सभी ने नगर के विभिन्न मंदिरों में पहुचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही वरिष्ठजन के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया,वही एक दूसरे को गले मिलकर विजयादशमी की शुभकामनाएं दी इस दोरान थानाप्रभारी अनिल वर्मा भी उनकी टीम के साथ सुरक्षा व्ववस्था बनाए रखने हेतु मुस्तैद रहे व नगरपरिषद सीएसओ विनोद बार्चे सहित  स्टाफ भी मौजूद था नगर  में भी  सांप्रदायिक सौहार्द्य के साथ त्यौहार मनाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *