बड़वानी / शालेय संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित हुई। जिसमे सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल के छात्र युवराज गढ़वाल ने शानदार बाँलिंग प्रदर्शन कर शालेय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चयनित हो कर अपना स्थान पक्का किया है । यह प्रतियोगिता १८ से २२ नवंबर तक खण्डवा में आयोजित होगी । युवराज की इस उपलब्धि पर संस्था की प्राचार्या रानी पौनम्मा ने कहा- हमारे विद्यालय में ऐसी गतिविधियाँ निरंतर चलती रहती है जिसमे बच्चों को ऐसे अवसर प्राप्त होते है। हमारे विद्यालय में टेनिस कोर्ट, क्रिकेट आदि की और कोच की विशेष व्यवस्था है । इस प्रकार की गतिविधियों का उद्देश्य होता है कि हमारे विद्यार्थी राज्य और नेशनल तक पहुँचे । चेयरमेन डॉ. राजेंद्र मालवीया ने कहा- बच्चो में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का होना भी आवश्यक है। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ एवम् माता-पिता ने शुभकामनाएं दी ।
